This browser does not support the video element.
सागर: Road Accident in Sagar जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया हैं। यहा एक ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी है। बताया जा रहा है कि बाइक में तीन लोग सवार थे। घटना इतना दर्दनाक था कि मौके पर तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब घटना की जांच में जुटी हुई है।
Road Accident in Sagar जानकारी के अनुसार, घटना शाहगढ़ के हीरापुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतक एक ही परिवार का है जो शाहगढ़ के निवासी है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर परिवार के तीन लोग अपनी बेटी की ससुराल जा रहे थे। बाइक पर माता पिता और उनके एक पुत्र सवार थे। इसी दौरान एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई।