Three people died in a collision between a trolley and a bus

दर्दनाक हादसा: खड़ी ट्राली में घुसी यात्रियों से भरी बस, तीन लोगों की मौत, कई घायल

दर्दनाक हादसा: खड़ी ट्राली में घुसी यात्रियों से भरी बस, तीन लोगों की मौत! Three people died in a collision between a trolley and a bus

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2023 / 09:07 AM IST
,
Published Date: May 18, 2023 9:07 am IST

शाजापुर। Three people died in a collision between a trolley and a bus मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक ट्राली और बस की आपस में भिंडत हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: ndia News Live 18 May 2023: कमलनाथ का आज इंदौर दौरा, खाटू श्याम की भजन संध्या में करेंगे शिरकत,

Three people died in a collision between a trolley and a bus मिली जानकारी के अनुसार, घटना उज्जैन के मक्सी रोड की है। जहां बस और ट्राली के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। प्रारंभिक जानकारी अनुसार बस उज्जैन जा रही थी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मक्सी पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंची। मृतकों के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, वहीं घायलों को उज्जैन भेजा गया।

Read More: गजब का याराना.. गंंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज को हौसला देने बुजुर्ग दोस्तों ने अपनाया मुन्ना भाई का स्टाइल, वीडियो वायरल 

बता दें कि उज्जैन मार्ग पर एक यात्री बस सड़क पर गुरुवार सुबह खड़े हुए ट्राले में जा घुसी। बस के ट्राले में घुसने से उसमें सवार 3 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उज्जैन ले जाया गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक