उज्जैन, 25 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के उज्जैन में जहरीला पदार्थ खाने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य अस्पताल में भर्ती है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने बताया कि उन्हेल थाना क्षेत्र के सरवाना निवासी अरुण सूर्यवंशी, उसके रिश्तेदार बंटी और भतीजे रामप्रसाद ने शुक्रवार को चिमनगंज में एक पुल के नीचे हुई जहर खाने की इस घटना का वीडियो भी बनाया और इसे इंस्टाग्राम पर साझा कर दिया।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘जहर खाने के बाद ये लोग घर चले गए, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सूर्यवंशी और प्रसाद की मौत हो गई। बंटी अस्पताल में भर्ती है और इलाज हो रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो में तीनों ने दावा किया कि वे किसी प्रेम प्रसंग के कारण जहर खा रहे हैं। हमें जानकारी मिली है कि सूर्यवंशी करीब तीन महीने पहले एक लड़की के साथ कहीं चला था और उसे गिरफ्तार किया गया था। वह इस मामले में शुक्रवार को अदालत में पेश हुआ था।’’
सूर्यवंशी की पत्नी तारा ने बताया कि उसका पति अदालत से घर आया और फिर बाहर जाकर जहर खा लिया।
तारा ने यह भी कहा कि उसके पति का प्रेम संबंध से जुड़ा एक मुद्दा था, लेकिन उसने विस्तार से नहीं बताया।
सूर्यवंशी के भाई विनोद ने दावा किया कि सूर्यवंशी और प्रसाद अपनी पत्नियों से परेशान थे और उज्जैन में रह रहे थे। बंटी अविवाहित था।
भाषा
नेत्रपाल माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)