Three patients died in fire incident at trauma centre of Jayarogya Hospital

MP News : शहर के नामी अस्पताल में आगजनी, शिफ्टिंग के बाद तीन मरीजों ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

शहर के नामी अस्पताल में आगजनी, शिफ्टिंग के बाद तीन मरीजों ने तोड़ा दम, Three patients died in fire incident at trauma centre of Jayarogya Hospital

Edited By :   Modified Date:  September 4, 2024 / 10:30 AM IST, Published Date : September 4, 2024/10:30 am IST

ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आगजनी मामले में तीन मरीजों की मौत हो गई। इन तीनों मरीजों को आगजनी के बाद इलाज के लिए दूसरे जगह पर शिफ्ट किया गया था। ये तीनों अति गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर भर्ती थे। परिजनों का कहना है कि उनके मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल सकी। इस वजह से उनकी मौत हो गई।

Read More : Bihar News : रेलवे स्टेशन पर मदद लेना युवती को पड़ा महंगा, चायवाले ने झांसा देकर लूट ली आबरू, दरिंदा पहुंचा हवालात

दरअसल, 3 सितंबर को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर सुबह 6:40 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे आग लग गई। आग लगते ही यहां हाहाकार मच गया। उस वक्त आईसीयू में करीब दस मरीज भर्ती थे। अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मरीजों को शिफ्ट करना शुरू किया। इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच शिफ्टिंग के बाद सबसे पहले सुबह 11 बजे शिवपुरी के मरीज आजाद खान की मौत हुई। उसके बाद दोपहर 1 बजे मुरैना की मरीज रजनी राठौर की ने दम तोड़ दिया। रात 8 बजे छतरपुर के मरीज बाबू पाल भी जिंदगी की जंग हार गए।

Read More : 5 September: छत्तीसगढ़ की ये महिला विधायक शिक्षक दिवस पर 12वीं-10वीं के टॉपर बेटियों को बांटेंगी स्कूटी, कहा- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

फॉल्स सीलिंग जलने से भरा धुआं

ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगते ही मेडिकल स्टाफ हरकत में आया। फायर एस्टिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड आग पकड़ चुका था। पूरे ICU में धुआं भर गया। वहां भर्ती सभी 10 मरीज वेंटिलेटर पर थे। ऐसे में उनको शिफ्ट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp