बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में तीन और हाथियों की मौत, जांच के आदेश |

बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में तीन और हाथियों की मौत, जांच के आदेश

बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में तीन और हाथियों की मौत, जांच के आदेश

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 02:44 PM IST, Published Date : October 30, 2024/2:44 pm IST

उमरिया (मध्यप्रदेश), 30 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में तीन और हाथियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य हाथियों की हालत गंभीर है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अभयारण्य में अब तक सात हाथियों की मौत हो चुकी है।

मध्यप्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत ने हाथियों की मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने के आदेश दिए हैं और अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।

बीटीआर के उप निदेशक प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि संभवत: हाथियों की मौत बाजरा खाने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण का पता चलेगा।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि मंगलवार को बीटीआर में चार हाथी मृत पाए गए, जबकि 13 हाथियों के झुंड के चार अन्य हाथी बीमार पाए गए थे।

वर्मा ने बुधवार को बताया कि अब तक सात हाथियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ये 13 हाथियों के झुंड का हिस्सा थे।

उन्होंने बताया कि तीन अन्य हाथियों की हालत गंभीर है और उनका इलाज किया जा रहा है, जबकि बीटीआर की टीम झुंड में शामिल बाकी हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।

वर्मा ने मंगलवार को बताया कि अभयारण्य के खितोली रेंज के अंतर्गत सलखनिया और बकेली इलाकों में चार हाथी मृत पाए गए थे।

वन मंत्री रावत ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि अभयारण्य में हाथियों की असामयिक मौत दुखद और हृदय विदारक है।

रावत ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को तत्काल एसआईटी गठित करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

भाषा सं दिमो मनीषा खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)