चोरी के आरोपी तीन नाबालिगों को बांधकर घुमाया गया, वीडियो आया सामने |

चोरी के आरोपी तीन नाबालिगों को बांधकर घुमाया गया, वीडियो आया सामने

चोरी के आरोपी तीन नाबालिगों को बांधकर घुमाया गया, वीडियो आया सामने

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 06:39 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 6:39 pm IST

छतरपुर, 13 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के हरपालपुर में रविवार को जेबकतरा और चोर होने के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर घुमाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों नाबालिगों को रस्सी से बांधकर घुमाया जा रहा है और भीड़ उनके पीछे-पीछे चल रही है।

यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर ओल्ड गल्ला मंडी की है।

हरपालपुर थाने के प्रभारी पुष्पक शर्मा ने कहा, ‘‘ धर्मेंद्र राजपूत की शिकायत पर तीनों नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। उन्हें बांधकर घुमाने वाले वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।’’

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल में इस क्षेत्र में मोबाइल की पॉकेटमारी, चोरी आदि कई घटनाएं सामने आयी हैं।

उन्होंने दावा किया कि आज सुबह तीनों नाबालिगों को पकड़ा गया और उन्हें बांधकर थाने ले जाया गया।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)