शिवपुरी (मध्य प्रदेश), सात अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बुधवार को एक मोटरसाइकिल और स्वास्थ्य विभाग की वैन के बीच टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि यह घटना सिंहनिवास गांव के पास हुई।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार जनवेद (45), उनके बेटे कमर सिंह (25) और उसका भाई ठाकुरलाल (55) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण वैन से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने से यह दुर्घटना हुई।
अधिकारी ने बताया कि जनवेद और उसका बेटा, ठाकुरलाल को इलाज के लिए शिवपुरी ले जा रहे थे।
दुर्घटना के बाद वैन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
MP Government Loan: नए साल के पहले दिन राज्य सरकार…
14 hours ago