Three children who went to bath drowned in the rive

नहाने गए तीन बच्चे नदी में डूबे, दो को बचाया और एक का रेस्क्यू जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: September 11, 2022 7:22 pm IST

News of three children drowning in Bhadbhada : हटा –  मध्यप्रदेश के जिला दमोह विधानसभा क्षेत्र हटा से एक बडी खबर सामने आ रही है। जहां पर तहसील हटा के पास हारट भदभदा में तीन बच्चों के डूबने की खबर सामने आई है। वहीं बताया जा रहा है कि दो बच्चों को बचा लिया गया है। परन्तु एक की तलाश अभी भी जारी है। दरअसल यह बच्चे हारट भदभदा में अपने पिता और मामा के साथ नहाने के लिए गए थे और यह हादसा हो गया। हालांकि बचाए गए बच्चों को ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं तीसरे बच्चे की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल बनी वकील, कोर्ट में जाकर सुलझाएगी केस, देखें वीडियो… 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें