राजगढ़, 12 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस ने जयपुर के एक आलीशान होटल में आयोजित शादी समारोह के दौरान आभूषणों से भरा बैग चुराने के आरोप में कड़िया गिरोह के एक नाबालिग सदस्य को हिरासत में लिया है और दो अन्य को गिरफ्तार किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आरोपियों के पास से 1.45 करोड़ रुपये का कीमती सामान बरामद किए जाने की भी जानकारी दी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने रविवार रात एक बयान में कहा कि यह घटना आठ अगस्त को हुई थी, जिसके बाद मध्य प्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने उसे मिली जानकारी के आधार पर सात टीमें बनाईं और 48 घंटे के अभियान के बाद गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया गया।
प्रसाद के अनुसार, गिरोह सिकंदराबाद के व्यवसायी नरेश गुप्ता के परिवार में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक पांच सितारा होटल से आभूषणों से भरा बैग चुराने में शामिल था।
गुप्ता ने मामले में जयपुर पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।
प्रसाद के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के दौरान एक नाबालिग अपने साथियों के साथ बैग चुराने के बाद होटल से भागता हुआ दिखाई दिया था, जिसके बाद जयपुर पुलिस ने अन्य राज्यों को अलर्ट भेजा था।
प्रसाद के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नाबालिग कांवड़ यात्रियों के साथ घूम रहा है। उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस से मिली जानकारी के बाद राजगढ़ पुलिस की सात टीमें गठित की गईं।
प्रसाद के मुताबिक, राजगढ़ पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया और उससे मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 1.45 करोड़ रुपये का कीमती सामान बरामद किया गया है।
प्रसाद के अनुसार, आरोपी कड़िया गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि राजगढ़ पुलिस ने पिछले छह महीने में गिरोह के 25 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 4.37 करोड़ रुपये का सामान बरामद किया है।
भाषा
सं दिमो मनीषा पारुल
पारुल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)