BJP spokesperson Neha Bagga targeted Jitu Patwari

Neha Bagga on Jitu Patwari : ‘महिलाओं के प्रति निम्न सोच रखने वालों को कांग्रेस में मिलता है’, भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने जीतू पटवारी पर साधा निशाना

Neha Bagga on Jitu Patwari : भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने भी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर निशाना साधा है। नेहा बागा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2024 / 02:03 PM IST
,
Published Date: May 3, 2024 2:03 pm IST

भोपाल : Neha Bagga on Jitu Patwari : मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया है। उनके इस बयान के बाद से प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है और हर तरफ सिर्फ जीतू पटवारी के बयान की चर्चा हो रही है। दरअसल, जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि, देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए वो अब कुछ बाकी नहीं’ रहा। जीतू पटवारी के इस बयान के सामने आने के बाद ही बवाल मच गया।

पटवारी के बयान से आहत होकर इमरती देवी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। वहीं,भाजपा ने कांग्रेस नेता के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। भाजपा ने पटवारी के इस बयान पर कांग्रेसियों की मानसिकता को महिला विरोधी बताते हुए घेरा है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: ‘दुनिया पहचान चुकी है दिग्विजय सिंह की सच्चाई’, भाजपा विधायक ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना 

नेहा बग्गा ने जीतू पटवारी पर साधा निशाना

Neha Bagga on Jitu Patwari :  वहीं अब इस मामले में भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने भी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर निशाना साधा है। नेहा बागा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुआ कहा कि, एक दलित महिला में जीतू पटवारी रस ढूंढ रहे हैं ! उन्होंने पहले भी महिलाओं को ₹500 पोकली में रखकर बिकने वाला बताया था। नेहा बग्गा ने आगे कहा कि, कांग्रेस का असली चरित्र यही है जिस पुरुष ने महिलाओं के प्रति निम्न सोच रखी व्यवहार रखा उसे उतना ऊंचा पद दिया गया फिर चाहे वह कमलनाथ हो, दिग्विजय सिंह हो या जीतू पटवारी। अब देखना यह होगा कि, जीतू पटवारी के इस बयान पर शुरू हुआ सियासी बवाल कहां जाकर थमता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers