IPS Purushottam Sharma Want Fight Lok Sabha 2024

पॉलिटिक्स में इसलिए हाथ आजमाना चाहते है ये IPS अधिकारी, ये वजह आई सामने, बीजेपी से इस सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

IPS Purushottam Sharma Want Fight Lok Sabha 2024 स्पेशल डीजी पुलिस पुरुषोत्तम शर्मा ने ग्वालियर की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

Edited By :   Modified Date:  February 24, 2024 / 09:43 AM IST, Published Date : February 24, 2024/9:43 am IST

IPS Purushottam Sharma Want Fight Lok Sabha 2024: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में पहले IAS और IPS अपनी राजनीतिक एंट्री करना चाहते है। इसी कड़ी में सबसे बड़ा नाम मध्य प्रदेश पुलिस के सबसे सीनियर IPS स्पेशल डीजी पुलिस पुरुषोत्तम शर्मा का है। वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है। पुरुषोत्तम शर्मा IBC24 से बात करते हुए कहा है, मैं राजनीति में आ रहा हूं, समाजसेवा के लिए। क्योंकि मैनें स्पेशल डीजी रहते हुए लोगों की सेवा कर रहा हूं।

IPS Purushottam Sharma Want Fight Lok Sabha 2024: मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता हूं, मेरा समर्थक वर्ग बहुत है, वोर्टिंग पैर्टन वहां का मेरे 60 फीसदी ज्यादा है, बीजेपी से टिकट चाहता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से प्रभावित हूं। आगे उन्होंने बताया कि ज्योतिरादित्यसिंधिया से मुलाकत हुई, वो मेरे घर भी आएं है रूके भी है, दिल्ली में भी मिला हूं।

IPS Purushottam Sharma Want Fight Lok Sabha 2024: मेरी लोकप्रियता से सभी लोग परिचत है, मेरे खुद के तीन ऑफिस लोकसभा सीट पर काम कर रहे है। वीडियो कॉफ्रेसिंग से लोगों से संपर्क रहता हैं, वोटर्स पढ़े लिखा चाहते है। आगे उन्होंने बताया कि मैं खुद एक इंजीनियर हूं, 23 में आईपीएस बना, इग्लैंड से एमबीए किया है, LLBLLM किया हूं। 1986 बेंच का प्रदेश का सबसे सीनियर IPS हूं। मैने नौकरी से VRS के लिए 26 को दे दिया है, लेकिन स्वीकर नहीं हूं, लेकिन मैं इंतेजार में वो उसे स्वीकर कर लें।

ये भी पढ़ें- MP Weather News: फिर बदलने जा रहा प्रदेश का मौसम, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार

ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: आईपीएस पुरूषोत्तम शर्मा ने बीजेपी से लोकसभा के लिए टिकट मांगा, इस सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें