Thieves became fearless even in dense population

घनी आबादी में भी बेखौफ हुए चोर, चोरी की घटना को अंजाम देने का CCTV फुटेज हुआ वायरल

घनी आबादी में भी बेखौफ हुए चोर, चोरी की घटना को अंजाम देने का CCTV फुटेज हुआ वायरल Thieves became fearless even in dense population

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2023 / 01:51 PM IST
,
Published Date: July 27, 2023 1:45 am IST

नर्मदापुरम: Thieves became fearless even in dense population नर्मदापुरम शहर में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है। नर्मदापुरम के रसूलिया क्षेत्र में बाइक चोरी करने का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में पांच युवक और एक युवती बाइक चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। युवक बंद बाइक को पहले कुछ दूर तक धका लगाते हुए ले जाते हुए फुटेज में दिखाई दे रहे हैं।

स्कूल में गायत्री मंत्र पढ़ने पर प्रिंसिपल ने लगाई रोक : प्रार्थना के दौरान बच्चों को फटकारा, ABVP ने SDM से की कार्रवाई की मांग,यहां देखें वीडियो

Thieves became fearless even in dense population वहीं देर रात नौकरी कर लौट रहे कुछ लोगों की आवाज सुनकर बाइक चोर वहां से भाग निकलते हैं। यह पूरी घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना 23 जुलाई की बताई जा रही है। करीब 6 लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने की कोशिश की थी। घनी आबादी में बाइक चोरी की घटना होना कही ना कही पुलिस की लापरवाही की पोल खोलती है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें