These 5 Movie and Two Web Series Will Shoot in Madhya Pradesh

प्रदेश में होगी इन 5 फिल्मों और दो वेब सीरीज की शूटिंग, बॉलीवुड कलाकारों को भाई प्रदेश की वादियां

प्रोडक्शन हाउस ओम स्पोर्टमेंट प्रदेश में 5 फिल्म और 2 वेब सीरीज शूट करेगा! These 5 Movie Will Shoot in Madhya Pradesh

Edited By :   Modified Date:  December 27, 2022 / 11:21 AM IST, Published Date : December 27, 2022/11:21 am IST

भोपाल: These 5 Movie Will Shoot in Madhya Pradesh फिल्म-वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश सेंट्रल हब के रूप में विकसित मध्ययप्रदेश में देश के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रदेश फिल्म टूरिज्म पॉलिसी से प्रभावित होकर शूटिंग के लिए प्रेरित हो रहे हैं। इसी क्रम में प्रोडक्शन हाउस ओम स्पोर्टमेंट प्रदेश में 5 फिल्म और 2 वेब सीरीज शूट करेगा। कंपनी ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और म.प्र. पर्यटन विकास निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये हैं। प्रोडक्शन हाउस इन प्रोजेक्ट्स में 5 साल में 50 करोड़ रुपए का निवेश भी करेगा।

Read More: SSC CHSL Recruitment 2022: डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 4 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

These 5 Movie Will Shoot in Madhya Pradesh प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला की मौजूदगी में बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये। ओम स्पोर्टमेंट की ओर से प्रोड्यूसर आशिम खेत्रपाल और राधिका खेत्रपाल मौजूद थे। एम.ओ.यू. के अनुसार कंपनी द्वारा स्थानीय कलाकारों को प्रशिक्षण देकर वेब सीरीज में मौका दिया जाएगा। प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों का प्रचार भी होगा।

Read More: दशहरा, दिवाली के अलावा इन दिनों में भी रहेगी सरकारी कर्मचारियों की छु​ट्टी, प्रशासन ने जारी किया निर्देश

पहली फिल्म ‘चिल्ड्रन ऑफ गॉड’ की शूटिंग जनवरी-2023 में

कंपनी की प्रोड्यूसर राधिका खेत्रपाल ने कहा कि आज हुआ एम.ओ.यू हमारे लिए गर्व की बात है। पर्यटन विभाग का हमेशा फिल्मकारों को सराहनीय सहयोग रहा है। हम प्रदेश में 7 प्रोजेक्ट शूट करेंगे। सभी की स्क्रिप्ट तैयार है। पहली फिल्म ‘चिल्ड्रन ऑफ गॉड’ की शूटिंग जनवरी-2023 में शुरू होगी और अक्टूबर में रिलीज की जाएगी।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक