भोपाल: MP Weather Update News मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अभी भी यहां मौसम का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेशभर में तेज बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को कई जिलों में बारिश हुई है। जिसके चलते छोटी नदियां नाले उफान पर है। इसके अलावा बांध, तालाब और बड़ी नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।
MP Weather Update News इधर मौसम विभाग में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही निवाड़ी, टीकमगढ़, सीहोर, रायसेन, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है।
इसके अलावा धार, इंदौर, देवास, राजगढ़, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, मंडला, बुरहानपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी है और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक, हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 1 जून से 25 जुलाई 2024 – लंबी अवधि के औसत से 1% अधिक बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 1% कम बारिश हुई है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 3% अधिक बारिश हुई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान टीकमगढ़ में 88, सागर में 65.2, उमरिया में 49.6, मलाजखंड में 33.7, खरगोन में 24.2, मंडला में 24, गुना में 23.2, जबलपुर में 20.6, दमोह में 15, खजुराहो में 12.4, खंडवा में 10, सीधी में 8.6, पचमढ़ी में 4.9, उज्जैन में 4.6, सतना में 4.1, रतलाम में चार, धार एवं सिवनी में 3.2, नर्मदापुरम में तीन, इंदौर में 2.7, रीवा में 2.4, रायसेन में 2.2, ग्वालियर में 2.1, बैतूल में एक, भोपाल में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। बता दें कि इस सीजन में एक जून से लेकर 25 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे तक मध्य प्रदेश में 386.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। जो सामान्य वर्षा (382.8 मिमी.) की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
4 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
6 hours ago