There was a fierce fight between the nurse and the attender in hospital

जिला अस्पताल में नर्स और अटेंडर के बीच हुई जमकर मारपीट, क्योंकि मैडम व्यस्त थी मोबाइल में और…

जिला अस्पताल में नर्स और अटेंडर के बीच हुई जमकर मारपीट! There was a fierce fight between the nurse and the attender in the district hospital

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: October 8, 2021 12:06 am IST

भिंड: जिला अस्पताल में बीती रात नर्स और अटेंडर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल इलाज के लिए जब एक व्यक्ति जिला अस्पताल पहुंचा तो वहां मौजूद नर्स से इलाज को लेकर विवाद हो गया। नर्स के मोबाइल में व्यस्त होने के चलते अटेंडर ने नर्स के साथ मारपीट की।

Read More; अपनों के निशाने पर शिक्षा मंत्री! छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नए विवाद से कौन उठा रहा लाभ, किसे हो रहा नुकसान?

हालांकि बाद में पुलिस के बीच-बचाव के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता करा लिया गया, लेकिन आज सुबह अस्पताल की सभी नर्स मामले को लेकर हड़ताल में बैठ गई लेकिन पीड़ित नर्स ने FIR करने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ित नर्स थाने में शिकायत करती है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Read More: पूर्व सीएम के सहयोगी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दी दबिश, 50 अन्य स्थानों पर भी धमके अधिकारी

 
Flowers