change in the traffic system: भोपाल। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी आ रहे है। वे यहां इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक करेंगे। जिसमें 4 प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल होने जा रहे है। होने वाली मीटिंग इस में मध्यप्रदेश तकरीबन 15 मुद्दे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखा जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से भोपाल-इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पॉक्सो एक्ट, पुलिस के मॉडर्नाइजेशन का फंड बढ़ाना, होमगार्ड की ग्रांट के साथ अन्य मसले शामिल हैं।
change in the traffic system:राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए कई स्थानों पर रूट डायवर्ड रहेगा। ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर रूट चार्ट जारी कर दिया है। शाह रविवार की रात 11 बजे विशेष विमान से स्टेट हैंगर पहुंचेगे। उनके आगमन से एक घंटे पहले गांधी नगर तिराहा से नरसिंहगढ़ तिराहा होते हुए लालघाटी तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
ये भी पढ़ें- पहाड़ों में बादलों का तांडव! भूस्खलन से 22 की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी
change in the traffic system: वीआईपी के स्टेट हैंगर से रवाना होने पर लालघाटी से वीआईपी रोड, रेतघाट से वीआईपी रोड, मोती मस्जिद से पॉलीटेक्निक चौराहा, पॉलीटेक्निक से मोती मस्जिद, डिपो चौराहा से स्काउट गाइड तिराहा होकर स्मार्ट सिटी रोड, पॉलीटेक्निक चौराहा की ओर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। लालघाटी से रॉयल मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, बुधवारा से लिली चौराहा होकर नए भोपाल की ओर आवागमन जारी रहेगा। डिपो चौराहा से जवाहर चौक, रंगमहल, बाणगंगा, मछली घर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा की ओर आवागमन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- मरीजों के लिए अस्पताल में शुरू होने जा रही ये सुविधा, जानिए किस तरह से मरीजों को मिलेगा लाभ
change in the traffic system: ब्यावरा की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क बायपास होते हुए बैरागढ़ होकर आ-जा सकेंगी, जबकि नादरा बस स्टैंड जाने के लिए इन बसों को बेस्ट प्राइज तिराहा होकर नादरा बस स्टैंड तिराहा की ओर आ-जा सकेगी। इसी प्रकार लालघाटी चौराहे से नरसिंहगढ़ तिराहा की ओर सभी प्रकार के माल वाहक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यात्री बसों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा। यात्री बसें लालघाटी से ग्वालियर, गुना, राजगढ़ की ओर जाने के लिए बैरागढ़, खजूरी बायपास, मुबारकपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
5 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
5 hours ago