सीहोर : Theft in Salkanpur temple : मध्य प्रदेश में सीहोर के मशहूर सलकनपुर मंदिर के ‘स्ट्रॉन्गरूम’ से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस तथा मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सलकनपुर, भोपाल से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है तथा मध्य भारत में देवी विंध्यवासिनी का प्रमुख मंदिर है।
Theft in Salkanpur temple : यह घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि की है। मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महेश उपाध्याय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को छह बोरियों में नकदी भरते हुए देखा जा सकता है। बाद में दो बोरियां मंदिर के बाहर मिलीं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक बोरी में लगभग दो लाख रुपये थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।’’ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
4 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
6 hours ago