Second Largest Diamond

Second Largest Diamond : मिल गया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा..! इस खदान से निकाला गया बाहर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Second Largest Diamond : ये हीरा 1905 में साउथ अफ्रीका में मिले 3016 कैरेट के डायमंड के बाद मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा है।

Edited By :  
Modified Date: August 23, 2024 / 03:42 PM IST
,
Published Date: August 23, 2024 3:36 pm IST

बोत्सवाना। Second Largest Diamond : साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला है। लुकारा डायमंड नाम की कनाडाई कंपनी की कैरो खदान में 2492 कैरेट का हीरा मिला है। ये हीरा 1905 में साउथ अफ्रीका में मिले 3016 कैरेट के डायमंड के बाद मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा है। बोत्सवाना की सरकार का मानना ​​है कि 2,492 कैरेट का यह विशाल रत्न देश में खोजा गया सबसे बड़ा प्राकृतिक हीरा और किसी खदान से निकाला गया दूसरा सबसे बड़ा रत्न है।

read more : KL Rahul Retirement: KL Rahul ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास? इंस्टाग्राम पर पोस्ट कही ये बात, तेजी से वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट

Second Largest Diamond : बता दें कि जिस खदान से ये हीरा निकला है वह देश की राजधानी गेबरोन से 500 किलोमीटर दूर है। बोत्सवाना सरकार का कहना है कि यह अफ्रीका के दक्षिणी राज्यों में खोजा गया सबसे बड़ा हीरा है। बोत्सवाना के इस खदान में साल 2019 में भी एक बड़ा हीरा खोजा गया था, जो 1758 कैरेट का था। बोत्सवाना दुनिया के सबसे बड़े डायमंड प्रोड्यूसर में से एक है। जिसकी हिस्सेदारी दुनिया में 20 फीसदी है।

 

कनाडा की खनन कंपनी लुकारा डायमंड कॉर्प ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने पश्चिमी बोत्सवाना में अपनी कारोवे खदान से ‘असाधारण’ हीरा बरामद किया है। लुकारा ने बताया कि यह ‘उच्च गुणवत्ता वाला’ हीरा है और इसे एक्स-रे तकनीक की मदद से खोजा गया। वजन के लिहाज से यह गत 100 से अधिक वर्षों में पाया गया सबसे बड़ा हीरा है, तथा 1905 में दक्षिण अफ्रीका में खोजे गए कलिनन हीरे के बाद यह खदान से निकाला गया दूसरा सबसे बड़ा हीरा है। कलिनन हीरा 3,106 कैरेट का था और इसे कई टुकड़ें कर तराशा गया जिनमें से कुछ ब्रिटिश शाही आभूषणों का हिस्सा हैं।

 

इस हीरे की कीमत

बता दें कि 2019 में भी करीब 1758 कैरेट का हीरा खोजा गया था जिसे फ्रांस की फैशन कंपनी लुई विटॉन ने खरीद लिया था। हालांकि, इसकी कीमत के बारे में आजतक कोई पुष्ट खबर नहीं है। 2017 में 1111 कैरेट का हीरा 444 करोड़ रुपये में बिका था इसलिए अगर उस हिसाब से भी देखा जाए तो यह हीरा उस हीरे के साइज से दोगुने से भी बड़ा है। इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि ये हीरा 1000 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। हालांकि यह केवल अनुमान हैं और हीरे की असली कीमत इससे कहीं अधिक हो सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp