Bageshwar maharaj katha: छिंदवाड़ा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेद्र कृष्ण शास्त्री की कथा इन दिनों छिंदवाड़ा के सिमरिया में चल रही है। आज दिव्य कथा का आखिरी दिन है। आज के कथा के समय में बदलाव किया गया है। आज की कथा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके अलावा सुबह 11 बजे से गुरु दीक्षा का कार्यक्रम होने जा रहा है।
Bageshwar maharaj katha: बता दें पिछले 3 दिनों से पीसीसी चीफ कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र सिमरिया में पं. धीरेद्र शास्त्री की कथा चल रही है। आज कथा का आखिरी दिन है। कथा करने के बाद महाराज शाम 5 बजे बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। बता दें इससे पहले कथा शाम को 4 बजे से शुरु होकर शाम 7 बजे तक चल रही थी। कथा करने पहुंचे पंडित शास्त्री का स्वागत मुख्य यजमान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने किया था।
ये भी पढ़ें- Bhind news: उफान पर सोनभद्रिका नदी, रपटा पार करने की कोशिश कर रहा युवक का बिगड़ा बैलेंस, ऐसे बची जान
ये भी पढ़ें- शनिदेव की होगी विशेष कृपा, चमकने जा रहा इन राशियों के जातकों का भाग्य, धनलाभ-नौकरी के प्रबल योग
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
4 hours ago