MP Viral Video : पानी-पानी हुआ प्रदेश, कई जिलों में हुआ जलभराव, वायरल हुआ वीडियो

MP Viral Video : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में हालात काफी डरावने हो चुके है। सड़कों पर और सभी तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 21, 2024 / 10:06 PM IST,
    Updated On - July 21, 2024 / 10:06 PM IST

नर्मदापुरम : MP Viral Video : देश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। बात अगर मध्य प्रदेश के बारे में की जाए तो, यहां भी जमकर बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में जलभराव हो गया है।

यह भी पढ़ें : Global Space Conference 2024: स्पेस वर्ल्ड में भारत की एक और बड़ी उपलब्धि.. विश्व अंतरिक्ष सम्मान से नवाजा जाएगा हमारा चंद्रयान-3..

वायरल हो रहा वीडियो

MP Viral Video : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में हालात काफी डरावने हो चुके है। सड़कों पर और सभी तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। नदी , नाले पूरी तरह से ओवरफ्लो हो चुके है और घर के बाहर खड़ी कारें भी पानी में डूबी हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही हाल और भी कई जगहों का है.नर्मदापुरम के डिप्टी कलेक्टर डी.एन. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जहां पर जलभराव की स्थिति है, वहां से लोगों को निकालकर स्कूलों में पहुंचाया गया है। पानी को पंप की मदद से भी निकाला जा रहा है। उन्होंने आगे बताया की 11 मकान क्षतिग्रस्त हो गए है और माखननगर में घर की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp