Bhopal’s Damru Team Will Go To Ayodhya: भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी में सारा देश जुटा हुआ है। इसी ऐतिहासिक आयोजन के दिन अयोध्या में भोपाल के डमरू का नाद गुंजेगा। अयोध्या से भोपाल की ‘डमरू टीम’ का बुलावा आया है। यह 108 सदस्यों की डमरू टीम 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी और अपने डमरू के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की स्तुति करेगी।
Bhopal’s Damru Team Will Go To Ayodhya: भोपाल की ये ‘डमरू टीम’ देश की इकलौती टीम है, जिसके लिए अयोध्या से न्यौता आया है। तीर्थ क्षेत्र श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से भोपाल की श्री बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति को बुलाया गया है। ‘डमरू टीम’ अपने अलग अंदाज में झांझ-मंजीरों, डमरू, नगाड़ों से पूरे माहौल को भक्तिमय करने में माहिर है। डमरू कलाकारों में एक शृंगी बजाने में महारत है। इस शृंगी हिमालय के तराई से मंगाई गई है। जो कि मेढ़ा यानि भेड़ के सींग से बनाई जाती है।
Bhopal’s Damru Team Will Go To Ayodhya: इसके अलावा वाद्य यंत्रों में 30 डमरू, 35 शंख, 1 पुनेरी ढोल, 35 झांझ-मंजीरे, 60 इंच का 1 नगाड़ा, 4 छोटे ढोल, 1 थाल घंटा, 4 डंडों में पिरोए हुए 2000 हजार घुंघरू भी शामिल हैं। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के चंपत राय की ओर से निमंत्रण 15 दिन पहले आया था। इसके बाद से ही तैयारी शुरू कर दी थी। डमरू टीम के मुखिया अर्जुन सोनी ने बताया कि टीम में 2600 से अधिक सदस्य हैं लेकिन कार्यक्रम के दौरान 108 लड़कों का चयन किया गया है।
ये भी पढ़ें- Mama Ka Ghar: पूर्व सीएम ने अपने घर का किया नामांकरण, ‘मामा का घर’ के नाम से जाना जाएगा शिवराज
ये भी पढ़ें- Mohan Cabinet: कमल नाथ की ये शुरुआत को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद, कांग्रेस विधायक ने इस बात के लिए जताया आभार
Nashe me mahila: नशे में धुत्त होकर बीच सड़क पर…
14 hours ago