अगले महीने बढ़कर आएगी कर्मचारियों की सैलरी, यहां 11-11 हजार रुपए बोनस का ऐलान |

अगले महीने बढ़कर आएगी कर्मचारियों की सैलरी, यहां 11-11 हजार रुपए बोनस का ऐलान

मई माह की सैलरी में बड़ी सौगात मिलने जा रही है, उनके सैलरी के साथ ही बोनस भी मिलेगा, जिसमें प्रत्येक कर्मचारी की सैलरी में 11-11 हजार रुपए जुड़कर आएंगे। The salary of the employees will increase next month, here the announcement of a bonus of Rs 11-11 thousand

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: April 26, 2022 9:22 am IST

भोपाल। salary of the employees increased: भेल के कर्मचारियों को मई माह की सैलरी में बड़ी सौगात मिलने जा रही है, उनके सैलरी के साथ ही बोनस भी मिलेगा, जिसमें प्रत्येक कर्मचारी की सैलरी में 11-11 हजार रुपए जुड़कर आएंगे, इससे जहां एक ओर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं उनका ये भी कहना है कि पिछले तीन सालों से बदली परिस्थतियों के कारण कई खर्चों में कटौती की गई है वहीं दीपावली और पीपी बोनस भी नहीं दिया है।

read more: Chhattisgarhi News : बिहनिया ले जानव प्रदेस के हाल छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 26 April 2022

salary of the employees increased: जानकारी के अनुसार भेल मैनेजमेंट ने कर्मचारियों व अधिकारियों को खुश करने के लिए एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ११-११ हजार रुपए का बोनस दिया जाएगा। ये बोनस मई के वेतन में जुड़कर आएगा। बताया जा रहा है कि भेल के इस फैसले से करीब 3500 कर्मचारियों को लाभ होगा। ये राशि १ मई को वेतन के साथ मिल जाएगी।

read more: 7 की बड़ी बात | सुबह 7 बजे की खबरें | CG Latest News Today | MP Latest News Today | 26 April 2022

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद तीन साल से कोई बोनस नहीं मिला है, ऐसे में ये ११ हजार रुपए का बोनस देकर कर्मचारियों को खुश करने का प्रयास किया जा रहा है।