Rain alert issued in MP

प्रदेश के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Thunderstorm alert issued in MP प्रदेश के इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट किया गया। ओलावृष्टि और आंधी की संभावना है।

Edited By :  
Modified Date: March 18, 2023 / 09:03 AM IST
,
Published Date: March 18, 2023 9:03 am IST

Rain alert issued in MP : भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट किया गया। बदले मौसम में तेज बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश में तीन सिस्टम बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली एक साथ सक्रिय होने से कई घटनाएं हुई।

Read more: शख्स ने पहले चाकू से गला काटा, फिर लहूलुहान होकर पिस्तौल लिए सड़क पर दौड़ने लगा, मची अफरा-तफरी 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, सहित कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी की संभावना है।

मौसम के बदलाव से फसलों को भारी नुकसान

Rain alert issued in MP : बारिश की वजह से लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा तकलीफ किसानों को है। क्योंकि प्रदेश में हो रही लगातार बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, चना मटर आलू सहित कई फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है।

Read more:डिप्टी सीएम की पत्नी को ब्लैकमेल करने के आरोप में डिजाइनर गिरफ्तार, जोड़ी गई जबरन वसूली की धारा 

लगभग फसलें बर्बादी के कागार पर खड़ी हैं। क्योंकि बीते दिनों में भी बारिश की वजह से फसलें बर्बाद होने का डर किसानों को सता रहा था ऐसे में एक बार फिर बारिश की वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers