The principal used to do obscene acts : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। महाराजपुरा के सेन्थरी गांव के सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल पर केस दर्ज किया गया। साथ ही बुधवार को लोगों ने इस प्रिंसीपल के खिलाफ जुलूस निकाला। गुस्से में लोगों ने उसे जमकर धुना फिर पुलिस के सामने लाकर खड़ा कर दिया। पब्लिक के साथ स्कूल की नाबालिग छात्राएं भी थाने आई थीं।
लड़कियों ने कहा प्रिंसीपल स्कूल में शराब पीता है। छात्राओं से बोलता है किस करो। मना करने पर स्कूल में झाडू, पौंछा करवाता है। बिना वजह पीटता है। छात्राओं की बात सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। प्रिंसीपल पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज उसे हवालात में बैठा दिया। स्कूल की नाबालिग छात्राओं ने बताया प्रिंसीपल धर्मेन्द्र तोमर की हरकतों से तंग थे।
The principal used to do obscene acts : कुछ लड़कियों ने तो घरवालों से शिकायत भी की थी, धर्मेन्द्र सर स्कूल में शराब पीते हैं। उनसे अर्नगल बातें करते हैं। मना करने पर पीटते हैं। कक्षा 8 की छात्रा का कहना था बुधवार दोपहर प्रिंसीपल तोमर शराब की बोतल लेकर स्कूल आए। बच्चों के सामने बैठकर ही शराब पी, फिर उसे (छात्रा) और तीन चार छात्राओं को बुलाकर बोले उन्हें (प्रिंसीपल) किस करो।
छात्राओं ने मना कर दिया तो वह खिसिया गया। बोला तुम लोग पूरे स्कूल में झाडू लगाओ। प्रिंसीपल की इन हरकतों को लड़कियों ने घर जाकर बताई। तब परिजन स्कूल पहुंचे और मामला पुलिस तक गया।
Bhopaal Latets News: हर रोज भूत बन जाती थी घर…
4 hours ago