सिंगरौली (मप्र), छह अप्रैल (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भाजपा अपनी बात पर चलती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी नागरिकों को कठिनाई से बचाने की है, जबकि ‘बेकार’ विपक्ष नफरत फैला रहा है।
सीधी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला संप्रग शासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ था, जिसके कारण उस समय कुछ मंत्रियों को जेल भी हुई थी।
सिंह ने यहां एक रैली में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सच बोलते हैं। मोदी की गारंटी लोगों को परेशानी और कठिनाई से बचाना है। भाजपा जो कहती है, वह करती है। वह जो कहती है, उस पर चलती है। भारतीय जनसंघ के समय से ही हमने अपनी बात रखी है।’
सिंह ने दावा किया कि भाजपा अपने घोषणापत्र में किये गये हर वादे को पूरा करती है। उन्होंने कहा, ‘‘ राम मंदिर के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के लिए हमारा मजाक उड़ाया गया लेकिन यह बना। हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया। विपक्ष बेकार हो गया है। यह नफरत और गलत बातें फैला रहा है।’
सिंह ने कहा कि भाजपा लोगों पर शासन नहीं करती, बल्कि उनकी सेवा करती है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में राजग सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा, जबकि 2004 और 2014 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग का शासन घोटालों से भरा था, जिसमें कई मंत्री गिरफ्तार हुए थे।
सिंह ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि विकास के लिए आवंटित प्रत्येक रुपये में से केवल 15 पैसे ही भ्रष्टाचार के कारण सही लाभार्थी तक पहुंचते हैं, लेकिन मोदी ने जनधन जैसी योजनाओं का उपयोग करके यह सुनिश्चित किया है कि हर पैसा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सीधी में भाजपा के मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस के कमलेश पटेल से है। इस सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है।
भाषा दिमो
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Ujjain News: बेटे की इच्छा पूरी करने पिता ने खर्च…
10 hours ago