भोपाल: मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार अभी भी 80 प्रतिशत ब्यूरोक्रेसी से चलती है। आप डिनाय करें…शिकायत करें…जो मर्जी है वो करें..लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं होगा। नौकरशाहों से जनता तो ठीक नेता भी परेशान हैं।
Read More: ‘स्कूल के संग खाकी के रंग’, अब स्कूली ज्ञान के साथ कानून की भी पढ़ाई करेंगे छात्र
दरअसल, राजधानी भोपाल में RSS की ओर से लघु उद्योग भारती का वार्षिक प्रादेशिक सम्मेलन आयोजित गया था। 2 दिनों तक चलते वाले इस सम्मलेन के अंतिम दिन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी पहुंचे। लघु उद्योग भारती संगठन के करीब 150 सदस्य और उद्योगपति भी यहां मौजूद थे। इस दौरान मंच पर अपने भाषण के दौरान मंत्री सकलेचा ने जिस तरह से ब्यूरोक्रेसी को कटघरे में खड़ा किया, उसे सुनकर वहां मौजूद कार्यकर्ता और बिजनेसमैन भी सन्न रह गए। अपने संबोधन में उद्योग मंत्री ने ये भी कहा- हमें ही कुछ बीच का रास्ता निकालना होगा।
Read More: मां आंसू न बहाना…लिखकर निजी कंपनी के कर्मचारी ने कर ली खुदकुशी