भिण्ड: MP Crime News मध्य प्रदेश के भिंड में टेरर टैक्स मांगने का मामला सामने आया है। दबंग ने एक कर्मचारी से 1 लाख रुपये की मांग की है। आरोपी दबंगी से कई लोगों से भी रुपये मांग रहे हैं। पुलिस को इस मामले में कई शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की।
MP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना देहात थाना क्षेत्र के सीता नगर का है। दरअसल, यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारी से एक शख्स ने 1 लाख का टेरर टैक्स मांगा था। इतना ही नहीं आरोपी ने अन्य व्यापारियों से भी टैक्स वसूले थे। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरेापी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसके बाद SP ने टीम गठित कर आरेापी के घर पहुंची। जहां पुलिस ने आरोपी को राउंडअप किया।
आपको बता दें कि भिंड में एक हत्या आरोपी ने जेल से जमानत पर बाहर आते ही जियो कंपनी के मैनेजर से टैरर वसूलने के लिए धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने मैनेजर को जान से मारने की धमकी दे दी। बताया जाता है आरोपी हत्याकांड में सात साल से जेल में था। करीब बीस दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आया है।
जियो कंपनी का मैनेजर शिवसिंह परमार ने गुरुवार को एसपी आफिस में एसपी असित यादव से मामले कर शिकायत की। इसके बाद एसपी ने आरोपी को पकड़वाने के साथ ही देर रात 17 थानों के डेढ़ सौ पुलिस बुलाकर आरोपित के वीरेंद्र नगर और सीता नगर स्थित घरों की तलाशी। इस दौरान पुलिस ने घर से सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर कुछ सामान भी जब्त किया है। हालांकि पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
एसयूवी में सोना और नकदी की जब्ती : ईडी ने…
5 hours ago