ग्वालियर। गई भैंस पानी में……… ये कहावत आपने अक्सर सुनी होगी और इसका मतलब भी जानते होंगे। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ये कहावत सच साबित होते नजर आई। मामला बेहद ही दिलचस्प है और चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जो वीडियो सामने आया है, वो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला… आखिर है क्या।
गई भैंस पानी में……….. का ये मामला ग्वालियर के डलिया वाला मोहल्ले का है। जहां रहने वाले डेयरी संचालक बालकृष्ण पाल ने जलकर का एक लाख 29 हजार रुपए बकाया नहीं चुकाया था। नगर निगम ने कई बार डेयरी संचालक को जलकर चुकाने का नोटिस दिया। लेकिन फिर भी जब डेयरी संचालक ने जल कर नहीं चुकाया। तो नगर निगम की टीम उसकी डेयरी पर पहुंची और एक भैंस को जब्त कर लिया।
जिस वक्त नगर निगम की टीम डेयरी संचालक की कुर्की के लिए पहुंची और भैंस को जब्त किया तो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने निगम टीम के द्वारा भैंस को ले जाते हुए वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यही वीडियो गई भैंस पानी में टाइटल के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं भैंस मालिक कह रहा है, उसने काफी मिन्नते की फिर भी भैंस को नहीं छोड़ा… लेकिन अब उसके बच्चें की जान आफत में है, क्योंकि वो 15 से 20 दिन का है। वहीं निगम का कहना है, नोटिस के बाद ये कार्रवाई की गयी है।
मार्च का महीना है, ऐसे में ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर ने टैक्स कलेक्शन को लेकर आदेश जारी किए हुए है। ऐसे में आपना टास्क पूरा करने के लिए निगम ओर पीएचई के आधिकारी…. इस तरह का अनोखा अभियान चला रहे है। कुछ दिन पहले नगर निगम की टीम ने जीवाजी विश्वविद्यालय का भी कनेक्शन काट दिया था। साथ ही एक हजार से ज्यादा बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की है, जो निगम का पानी का बिल नही भरते है।
read more: मध्यप्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
19 hours ago