Phool Singh Baraiya In Budget Session: भोपाल। मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का पहला बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू हो चुका है। आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है ये सत्र 19 फरवरी तक चलेगा। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अंतिरम बजट पेश करेंगे। इस बार के सत्र में 2303 प्रश्न लगाए गए हैं। वहीं 233 ध्यानाकर्षण के प्रस्ताव भी हैं। वहीं आज सदन में हरदा में हुए फैक्ट्री ब्लास्ट का मुद्दा सदन में गूंजा।
Phool Singh Baraiya In Budget Session: हरदा ब्लास्ट का मुद्दा आज सदन में जमकर गरमाया। जहां एक तरफ हरदा से कांग्रेस विधायक राम दोगने ने दोषियों को फांसी देन की बात कही तो दूसरी ओर विधायक फूल सिंह बरैया ने बड़ा खुलासा किया है। बरैया ने कहा कि लाइसेंस जरूर पटाखे का था लेकिन वह इसमें बम बनाने लगे थे,क्योंकि पटाखों से इतना बड़ा विस्फोट नहीं हो सकता है
Phool Singh Baraiya In Budget Session: आगे उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर इस पूरे मामले में निष्पक्ष करनी है तो कलेक्टर एसपी पर एफआईआर करके जेल भेजा जाना चाहिए, क्योंकि यदि वह लोग समय-समय पर जांच करते रहते तो यह घटना नहीं होती। आगे बरैया ने कहा कि इस मामले में मृतकों को एक एक करोड़ रुपए की मदद मिलनी चाहिए।
Phool Singh Baraiya In Budget Session: बता दें अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के चलते सरकार अंतरिम बजट ला रही है। माना जा रहा है कि विपक्षी दल कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। मध्यप्रदेश विधानसभा में सरकार 2023-24 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट और 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी।
ये भी पढ़ें- MP Budget Session: ‘हरदा हादसे में अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी दी जाए’, विधानसभा में गरजे कांग्रेस विधायक