Dr. Govind Singh opposed the guideline of New Year party

नए साल जश्न के लिए बनाई गई पॉलिसी की नेता प्रतिपक्ष ने की निंदा, कहा सरकार युवाओं को नशे में धकेलना…..

The leader of the opposition condemned the policy made for the celebration of the new year :महज 500 रुपए में शराब पार्टी कर सकेंगे

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2022 / 11:59 AM IST
,
Published Date: December 26, 2022 11:46 am IST

Dr. Govind Singh opposed the guideline of New Year party : भोपाल :दुनिया भर में नई ईयर को लेकर लोगों में अलग ही खुशी रहती है। नए साल के जश्न को लेकर लोग कई तरह की तैयारी करते है। ताकि आने वाले नए साल में पुरानी यादो को भूलकर नई यादे बना सके। 2022 खत्म होने में महज कुछ दिन बचे है। तो वही लोगों में भी आने वाले नए साल को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने न्यू ईयर पार्टी पर गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति घर पर शराब पार्टी करता है तो उसके लिए उनहे 500 रुपए का लाइसेंस लेना होगा। साथ ही अन्य गाइडलाइन को भी फॉलो करना होगा। वही अब सरकार की इस पॉलिसी की नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने जमकर निंदा की है।

यह भी पढ़े : School Closed: 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश…

सरकार की पॉलिसी की नेता प्रतिपक्ष ने की निंदा

Dr. Govind Singh opposed the guideline of New Year party ; नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने नए साल के जश्न के लिए बनाई गई पॉलिसी का विरोध करते हुए कहा कि सरकार युवाओं को नशे में धकेलना चाहती है। यह पॉलिसी युवाओं के लिए बिलकुल सही नहीं है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने नए साल के जश्न के लिए घर पर शराब लाइसेंस देने का जमकर विरोध किया है। बात दें कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अब युवा नए साल में घर में दोस्तों के साथ महज 500 रुपए में शराब पार्टी कर सकेंगे। इसके लिए सिर्फ पार्टी करने के लिए लोगों को लाइसेंस लेना होगा।

यह भी पढ़े : सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के अध्यक्ष प्रचंड आज लेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ

घर में होगी पार्टी

Dr. Govind Singh opposed the guideline of New Year party ; वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने नई पॉलिसी बनाई है ताकि लोग बाहर जाने के बजाए घर पर भी ने साल का पार्टी कर सके। जारी गाइडलाइन के अनुसार अगर आप दोस्तों के साथ घर पर ही शराब पार्टी करना चाहते हैं तो शिवराज सरकार ने एक फैसला लिया है. दरअसल अब हाउस पार्टी में 4 शराब बोतल से अधिक शराब होती है तो आपको महज 500 रुपये में लाइसेंस मिल जाएगा, इस लाइसेंस को लेने के बाद ही आप हाउस पार्टी का मजा कर पाएंगे।

यह भी पढ़े :अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत, ड्राइवर सहित अन्य घायल

अलग-अलग रुपयों में लाइसेंस 

Dr. Govind Singh opposed the guideline of New Year party : आबकारी विभाग ने लाइसेंस को अलग-अलग कैटेगिरी में बांट दिया है. यानी घर के लिए 500 रुपये, मैरिज गार्डन और हॉल के लिए 5 हज़ार रुपये तो वही रेस्तरां के लिए 10 हज़ार में लाइसेंस मिलेगा। हालांकि पार्टी के लिए ये लाइसेंस महज एक दिन के लिए ही मिलेगा। ये लाइसेंस आबकारी विभआग द्वारा दिया जाएगा। लाइसेंस फॉर्म लेने के लिए 8 कॉलम में डिटेल्स भरनी होगी।

 

 

 
Flowers