दतियाः मध्यप्रदेश में अब नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां इस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। वहीं दावेदार भी अब टिकट के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इसी बीच दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में आज हाईप्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला। इंदरगढ़ नगर पंचायत से पार्षद पद का उम्मीदवार महेश जाटव जब अपनी पत्नी और बेटी के नामांकन पत्र में लगाने के लिए बिजली विभाग का नॉड्यूज करवाने बिजली विभाग में पहुंचा तो विभाग के अधिकारियों ने उसे नॉड्यूज़ देने में आनाकानी की।इसके बाद नाराज महेश पानी की टंकी पर चढ़ गया और नोड्यूज की मांग करने लगा
Read more : 72 घंटे से बोरवेल में फंसा राहुल अब एक मीटर दूर, स्वास्थ्य को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
जैसे ही यह खबर तहसीलदार इंदरगढ़ सुनील भदौरिया और थाना प्रभारी परमानंद शर्मा को लगी तो दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और महेश को नोड्यूज दिए जाने का वादा किया। जिसके बाद महेश टंकी से नीचे उतरा। यह हाई प्रोफाइल ड्रामा लगभग दो से तीन घंटे तक चलता रहा।
Read more : सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, खरीदने से पहले जानिए कितने रुपए कम हो गए दाम
महेश ने बताया कि वह उसकी पत्नि और बेटी तीनों अलग अलग वार्डों से पार्षद का चुनाव लडना चाह रहे हैं। जिसके लिए वह नोड्यूज लेने बिजली विभाग गया था। पर उसे नॉड्यूज नहीं दिया गया, महेश ने निवर्तमान नपा अध्यक्ष पर नोड्यूज न देने के लिए मना करने का भी आरोप लगाया। महेश का आरोप था कि मैं किराए के मकान में रहता हूं और बिजली विभाग मुझे नोड्यूज नहीं दे रहा है।
Sex Racket Busted: स्पा सेंटर की आड़ में चला रहा…
11 hours ago