Reported By: Vijendra Pandey
,जबलपुर। High court notice to BJP MLA : एमपी के मऊगंज के देवरा महादेवन मंदिर अतिक्रमण विवाद मामले में हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को फटकार लगाई है। जबलपुर हाईकोर्ट ने कोर्ट के स्टे के बाद भी विधायक के दबाव में विवादित अतिक्रमण हटाने के मामले में राज्य सरकार, मऊगंज एसपी-कलेक्टर और भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट देवरा महादेवन मंदिर के विवादित अतिक्रमण स्थल पर यथास्थिति बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
बता दें कि मऊगंज के देवरा महादेवन मंदिर की जमीन पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने का आरोप है। मामले पर कोर्ट का स्टे है लेकिन बीते दिनों सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता खुद अतिक्रमण हटाने जेसीबी मशीनें लेकर पहुंच गए थे। प्रशासन की मनाही पर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने भी धरना शुरु कर दिया था जिनके दबाव में कई विवादित कब्जे हटा भी दिए गए।
इसके खिलाफ मऊगंज के नरेन्द्र बहादुर नाम के एक शख्स ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाने के आदेश देते हुए घटनाक्रम पर नाराज़गी जताई है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल से 2 हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है।