The happiness of marriage turned into mourning, coffee machine cracked during the feast

मातम में बदली शादी की खुशियां, दावत के दौरान फटा कॉफी मशीन, एक की मौत

The happiness of marriage turned into mourning, coffee machine cracked during the feast

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: November 26, 2021 12:15 pm IST

Jabalpur blast in Coffee Machine : जबलपुर में बीती देर रात एक शादी समारोह में कॉफी मशीन में अचानक ब्लास्ट हो गया। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला खमरिया थाने क्षेत्र के रिठौरी गांव का है।

Read more : पटरी से उतरी योजना.. जिम्मेदार कौन? PM Awas आवंटन रद्द.. केंद्रांश पर जुबानी जंग! 

बताया जाता है कि रिठौरी गांव निवासी सीताराम बंजारा के घर रायपुर से बारात आई हुई थी। लड़की की शादी की रस्में पूरी की जा रही थी। इस दौरान जहां खाना -पीना चल रहा था। वहां कॉफी मशीन फट गई।

Read more : CM भूपेश बघेल ‘महात्मा फुले समता’ पुरस्कार से होंगे सम्मानित, 28 नवंबर को पुणे में दिया जाएगा सम्मान 

इससे घंसौर निवासी युवक गोपाल बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्ची समेत 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची की हालत गभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers