The girl cheated the young man

Jabalpur News: प्रेम का माया जाल: युवती ने पहले युवक को फंसाया, कही एसडीएम में पोस्टिंग मिलने की बात और हो गई फुर्र

Jabalpur News: प्रेम का माया जाल: युवती ने पहले युवक को फंसाया, कही एसडीएम में पोस्टिंग मिलने की बात और हो गई फुर्र The girl cheated the young man

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2023 / 03:58 PM IST
,
Published Date: July 25, 2023 3:50 am IST

जबलपुर: The girl cheated the young man जबलपुर की मदन महल थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर 10 लाख रुपयों की ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। युवती का नाम श्वेता तिवारी है जिसने मैट्रीमोनियल साईट के जरिए जबलपुर के एक युवक विकास तिवारी को शादी के लिए संपर्क किया था। युवती ने खुद का सिलेक्शन एमपी पीएससी में होना बताया और जल्द ही एसडीएम की पोस्टिंग मिलने की बात की और जबलपुर में आकर एक किराए के मकान में रहने लगी।

Kawardha News: जर्जर भवन में बारिश की टपकते पानी के बीच पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे, ऐसे में कैसे पढ़ेगा इंडिया, कैसे बढ़ेगा इंडिया

The girl cheated the young man युवती ने शादी की जरुरी खरीदी के नाम पर युवक से करीब 10 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इतना ही नहीं युवती ने युवक से गृहस्थी का लाखों का सामान भी खरीदवा लिया। बीते साल अगस्त माह में जब युवती रातों रात घर से गायब हो गई तो युवक ने ठगी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। मदन महल थाना पुलिस ने आरोपी युवती श्वेता तिवारी और उसके भाई सौरभ तिवारी को इटारसी के दुलरिया गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें