भोपालः राजधानी के कमला नेहरू चिकित्सालय में सोमवार की रात आग लगने की घटना में हमीदिया अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग के लगातार नोटिस के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने फायर सिस्टम सुधारने की जरूरत तक नहीं समझी। पिछले एक साल में करीब 4 से 5 बार नोटिस जारी किए गए लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। आखिरी बार 22 जून को नोटिस जारी कर फायर सिस्टम की खामी सुधारने को कहा गया था।
इस नोटिस को भी 147 दिन बीत चुके हैं, लेकिन 8 नवंबर तक अस्पताल प्रबंधन ने सुधार नहीं किया। ना फायर सिस्टम को अपडेट किया, ना नए उपकरण लगवाए और ना पुराने की मरम्मत करने की जहमत उठाई। नोटिस के पहले फायर विभाग की ओर से 15 मई को मॉकड्रिल भी की गई थी। उस दौरान मिली खामियों में सुधार के लिए कहा गया थालेकिन इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया।
Follow us on your favorite platform: