सिंगरौलीः देश में कोरोना के खिलाफ भले ही 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग गई है। लेकिन अभी भी कई लोग वैक्सीन लगवाने से बच रहे है। तरह तरह के बहाने बना रहे है। अजीब शर्ते रख रहे है। सिंगरौली जिले के गढ़ाई गांव ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां के रहने वाले जगतपाल गोड नाम के शख्स का कहना है कि उसकी जमीन का बंटवारा करवा दें तो वो एक नहीं चार डोज लगवा लेगा।
दरअसल अब तक वैक्सीन नहीं लगवाने पर नायब तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम बुजुर्ग जगतपाल गोड के घर उसे समझाने पहुंची थी लेकिन उसकी शर्त सुनकर अधिकारी हैरान रह गए। बुजुर्ग जगतपाल ने ये भी कहा कि बीमारी जब आएगी तो कोई नहीं बचा पाएगा तो क्यों टीका लगवाना। जगतपाल अपनी जिद पर अड़ा रहा और अधिकारियों को मजबूरी में बैरंग लौटना पड़ा।
मप्र : सीमेंट के ‘बल्कर’ में छिपाकर ले जाई जा…
8 hours ago