The elderly placed a condition in front of the Naib Tehsildar who went to explain

पहले मेरे जमीन का हो बंटवारा फिर लगवाऊंगा वैक्सीन, समझाने गए नायब तहसीलदार के सामने बुजुर्ग ने रखी शर्त, बेरंग लौटे अधिकारी

The elderly placed a condition in front of the Naib Tehsildar who went to explain

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: November 17, 2021 11:53 pm IST

सिंगरौलीः देश में कोरोना के खिलाफ भले ही 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग गई है। लेकिन अभी भी कई लोग वैक्सीन लगवाने से बच रहे है। तरह तरह के बहाने बना रहे है। अजीब शर्ते रख रहे है। सिंगरौली जिले के गढ़ाई गांव ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां के रहने वाले जगतपाल गोड नाम के शख्स का कहना है कि उसकी जमीन का बंटवारा करवा दें तो वो एक नहीं चार डोज लगवा लेगा।

READ MORE : बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त सुरक्षा निधि हुई आधी, पहले से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा लाभ

दरअसल अब तक वैक्सीन नहीं लगवाने पर नायब तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम बुजुर्ग जगतपाल गोड के घर उसे समझाने पहुंची थी लेकिन उसकी शर्त सुनकर अधिकारी हैरान रह गए। बुजुर्ग जगतपाल ने ये भी कहा कि बीमारी जब आएगी तो कोई नहीं बचा पाएगा तो क्यों टीका लगवाना। जगतपाल अपनी जिद पर अड़ा रहा और अधिकारियों को मजबूरी में बैरंग लौटना पड़ा।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers