ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में कॉटन छोड़ दिए डॉक्टर साहब, देनी पड़ी लाखों रुपए क्षति पूर्ति |The doctor left the cotton in the patient's stomach during the operation

ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में कॉटन छोड़ दिए डॉक्टर साहब, देनी पड़ी लाखों रुपए क्षति पूर्ति

ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में कॉटन छोड़ दिए डॉक्टर साहब! The doctor left the cotton in the patient's stomach during the operation

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: September 17, 2021 12:04 am IST

ग्वालियर: जिला उपभोक्ता फोरम ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल मानसरोवर केयर हास्पिटल में ऑपरेशन के दौरान पेट में कॉटन छोड़ने की लापरवाही सामने आई थी। फोरम ने मामले में पीड़ित को 4 लाख 70 हजार रुपए क्षति पूर्ति दिए जाने का आदेश दिया है। फोरम ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पेट में कॉटन छोड़ना, चिकित्सकीय सेवा में एक बड़ी लापरवाही है।

Read More: मूसलाधार बारिश के बाद लबालब हुआ मिनीमाता बांगो बांध, खोले जा सकते हैं गेट, प्रशासन ने नदी किनारे वाले गांवों को किया अलर्ट

इस लापरवाही से पीड़ित ने मानसिक और शारीरिक कष्ट उठाया है, उसके बदले में क्षतिपूर्ति दिलाया जाना उचित है। पीड़ित को 3 लाख रुपए दिलाए हैं। जबिक अटेंडर के आने व जाने पर हुए खर्च 20 हजार रुपए देने होंगे। कुल 4 लाख 70 हजार रुपए 15 दिन में देने होंगे। क्षतिपूर्ति में अगर देर होती है तो 7 फीसदी ब्याज भी देना पड़ेगा। फोरम ने मानसरोवर केयर हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी एवं रिसर्च सेंटर को यह राशि देने का आदेश दिया है।

Read More: प्रदेश में 3 हजार के पार पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, 10 जिलों में मिल रहे सबसे ज्यादा केस

 
Flowers