Bullies put a glass in the private part of the elderly saint

प्रदेश में हुई शर्मनाक घटना, दबंगों ने बुजुर्ग संत के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया गिलास, कारण चौकाने वाला

Bullies put a glass in private part of the elderly saint : जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: October 3, 2022 4:07 pm IST

राजगढ़ : Bullies put a glass in private part of the elderly saint : जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपका भी दिल दहल जाएगा। यहां गांव में पूजा पाठ करने वाले बुजुर्ग संत के साथ दबंगों ने बड़ी बेरहमी से मारपीट की। दबंगों का मन मारपीट से नहीं भरा तो उन्होंने संत को गिलास के ऊपर बैठाकर दबा दिया। इस वजह से गिलास उनके प्राइवेट पार्ट में घुस गया।

यह भी पढ़े : दुर्गापूजा स्थल से नाबालिग लड़की को जबरन उठाया, 200 मीटर की दूरी पर ले जाकर 4 घंटे तक किया गैंगरेप, महाभारत देखने गई थी पीड़िता 

दबंगों ने संत के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया गिलास

Bullies put a glass in private part of the elderly saint : मिली जानकारी के अनुसार करीब 2 साल पहले संत ने गांव वालों के साथ मिलकर गांव में यज्ञ और पूजा-पाठ कराने का फैसला किया था। इसके लिए उन्होंने चंदा भी इकठ्ठा कर लिया था। यज्ञ का आयोजन हो पाता इससे पहले ही कोरोना आ गया और इस वजह से गांव में पूजा नहीं हो पाई। 3 महीने पहले संत उन लोगों के घर गए और उनसे दोबारा पूजा कराने के लिए कहने लगे। इसी बात से नाराज होकर 3 गांवों (अमावता, कछोटिया और हलाहेड़ी) के कुछ दबंगों ने मिलकर उन्हें पीट दिया। पीटने के बाद दबंगों ने संत के प्राइवेट पार्ट में गिलास घुसा दिया।

यह भी पढ़े : टल गया बड़ा खतरा! चीन के एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई बम वाली फ्लाइट

3 महीने तक दर्द सहता रहा बुजुर्ग

Bullies put a glass in private part of the elderly saint : पीड़ित बुजुर्ग 3 महीने तक दर्द सहता रहा और शर्म के मारे दूसरे गांवों में इलाज कराता रहा। जब कुछ फायदा नहीं हुआ और तकलीफ असहनीय हो गई तो वह शनिवार को इलाज कराने के लिए राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंचा। जहां से रविवार को उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े : ये है दुनिया का सबसे अजीबो गरीब गर्ल्स स्कूल, यहां हर लड़की का है एक यूनिक नाम

यज्ञ करवाने की बात पर भड़के दबंग

Bullies put a glass in private part of the elderly saint : 95 साल के पीड़ित संत का कहना है कि यज्ञ के लिए कितना पैसा इकट्ठा हुआ था, ये तो उन लोगों ने किसी को नहीं बताया, लेकिन इतना पता है कि कम से कम सवा लाख रुपये इकट्ठे हुए थे। मैंने उनसे कहा कि अब तो कोरोना खत्म हो गया है, अब यज्ञ करवा सकते हैं। इसी बात से वे लोग भड़क गए और मुझे मारने लगे। इसके बाद उन्होंने मुझे स्टील के एक ग्लास पर बैठा दिया और फिर मुझे दबाने लगे। जिससे वो ग्लास मेरे अंदर चला गया।

3 महीने तक मैं छापीहेड़ा से दूर पिछोर में इलाज करा रहा था। मुझे यहां इलाज करवाने में डर लग रहा था, कहीं वो मुझे जान से न मार दें। दूसरा यहां लोग मुझे जानते हैं, इसलिए यहां इलाज कराने में शर्म भी आ रही थी। हाल ही में जब तकलीफ बढ़ गई और सहन नहीं हुई तो पेट दर्द की बात कहकर ग्रामीणों के साथ राजगढ़ अस्पताल पहुंचा।

यह भी पढ़े : कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने बीजेपी नेता की इस बात का किया समर्थन, दिया ऐसा जबाव जिसे जानकर खिलखिला उठेंगे आप 

डॉक्टर ने कही ये बात…

Bullies put a glass in private part of the elderly saint : राजगढ़ जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. राजेंद्र काठेरिया ने बताया कि हमने पीड़ित के अंदर से ग्लास निकालने की कोशिश की, लेकिन निकाल नहीं पाए। पीड़ित को भोपाल रेफर कर दिया गया है। ग्लास आंतों में पूरी तरह से चिपक चुका है। इसलिए हमने उन्हें भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेफर किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers