Government will give food grant to special tribe: विशेष पिछड़ी जनजाति

विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन हितग्रहियों के सीधे खाते में आएगी आहार अनुदान की राशि

Government will give food grant to special tribe: विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन हितग्रहियों के सीधे खाते में आएगी आहार अनुदान की राशि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: August 5, 2022 12:19 pm IST

Government will give food grant to special tribe: भोपाल। प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, सहरिया और भारिया के हितग्राहियों के खातों में 13 अगस्त को आहार अनुदान के 23 करोड़ रुपये से अधिक सीधे खातों में अंतरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैगा या सहरिया बहुल किसी विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और हितग्राहियों से संवाद करेंगे।

ये भी पढ़ें-  गड़बड़ी मिलने पर CMHO के सख्त निर्देश, इन अस्पतालों में नए मरीज भर्ती कराने पर लगाई रोक

Government will give food grant to special tribe: इस आहार अनुदान योजना का क्रियान्वयन शिवपुरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया, गुना, अशोकनगर, मंडला, डिंडौरी, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट और दतिया जिले में किया जा रहा है। सीएम ने बीते दिन गुरुवार को राशि वितरण और हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित अधिकारियों से चर्चा करके अंतिम रूप दिया।

ये भी पढ़ें- हेरिटेज मदिरा बनाने के लिए सरकार देगी अनुदान, जानें क्या है हेरिटेज मदिरा और किसे मिलेगा लाइसेंस

Government will give food grant to special tribe: प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति की दो लाख 33 हजार 570 महिलाओं को आहार अनुदान के रूप में प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये दिए जाते हैं। वर्ष 2021-22 में 270 करोड़ रुपये की सहायता दी गई थी। इस साल जुलाई तक 93 करोड़ 42 लाख रुपये हितग्राहियों के खातों में अंतरित किए जा चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें