Dog terror continues : खरगोन – मध्यप्रदेश के खरगोन में एक आवारा कुत्ते के हमले में 5 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। बच्ची किराना सामान लेने जा रही थी। तभी एक खूंखार आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची की गर्दन को इस कदर अपने मुंह से दबोचा कि कुछ ही देर में बच्ची की सांसें उखड़ गईं। बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Dog terror continues : यह घटना खरगोन के बेड़िया थाना क्षेत्र के बकांवा गांव की है। शुक्रवार दोपहर 2 बजे बच्ची घर से किराने का सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली थी। कुछ ही दूर पहुंची थी कि रास्ते में एक कुत्ता आया और सीधे बच्ची की गर्दन पर हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने बच्ची को बड़ी मुश्किल से कुत्ते को कब्जे से छुड़ाया और अस्पताल लेकर गए। बच्ची को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई।
read more : ‘भूत कोला की परंपरा हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं’ ये क्या बोल गए साउथ के मशहूर स्टार…
Dog terror continues : डॉक्टरों का कहना है कि अधिक खून बहने से बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची के पिता एमपी लाल ने बताया कि वह मोगर गांव के निवासी हैं, बकावां में खेत में मजदूरी के लिए परिवार सहित रह रहे हैं। मासूम की मौत के बाद शनिवार सुबह बेड़िया पुलिस भी गांव में पहुंची थी।
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
3 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
5 hours ago