जीतेंद्र कुमार गौतम, दमोह:
Youth Attacked With Knife: दमोह में लगातार बढ़ रहे अपराध चिंता का विषय बने हुए हैं,यहां मानो अपराधियों के मन में पुलिस का भय जरा भी नहीं रहा,तभी तो दमोह में बेखौफ अपराधी कही भी किसी की भी जान लेने पर आमादा हो जाते हैं। ये ताज़ा मामला देर रात दमोह में एक बार फिर सामने आया हैं जहां शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों पर चाकूओ से जानलेवा हमला करने का घटना सामने आया है। जिसके बाद घटना में घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
युवक को घेरकर किया हमला
मामले में जानकारी के अनुसार पहली घटना शहर के उमा मिस्त्री तलैया की है। जहां पर कंकाली चौराहा निवासी अभिषेक, पिता मुन्ना साहू नाम का युवक अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उस पर घेरकर चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
वहीं इस घटना के कुछ ही समय बाद दूसरी घटना शहर के पुराना बाजार नंबर 2 मछरया कुंआ के पास से सामने आई है जहां रोहित चक्रवर्ती नाम के युवक को किसी बात को लेकर चाकूओं से छलनी कर दिया गया, जिसके बाद उसे भी गंभीर हालत मे स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका भी इलाज किया जा रहा है।
Youth Attacked With Knife: बहरहाल आए दिन शहर में इस प्रकार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आने के बाद एक बार दमोह की पुलिस सवालों के घेरे में बनी हुई है। इन घटनाओं से ऐसा लगता है कि, मानो इन अपराधियों के मन में पुलिस का किसी भी प्रकार का भय नहीं है, जो शहर वासियो के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
मप्र : परिवार की पसंद के लड़के से शादी से…
2 hours agoमप्र : कुआं ढहने से उसके अंदर मलबे में फंस…
2 hours ago