Terrible collision between auto and trailer, 4 people lost their lives

MP Accident News : ऑटो-ट्रेलर की बीच जबरदस्त टक्कर, थम गई 4 लोगों की सांसें, एक ही परिवार के हैं सभी मृतक

ऑटो-ट्रेलर की बीच जबरदस्त टक्कर, थम गई 4 लोगों की सांसें, Terrible collision between auto and trailer, 4 people lost their lives

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2024 / 09:29 AM IST
,
Published Date: July 6, 2024 9:29 am IST

शहडोलः Terrible collision between auto and trailer मध्यप्रदेश के शहडोल में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ऑटो और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। दो लोगों ने मौके पर तो दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। घटना के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

Read More : LPG Gas Subsidy Check: सरकार ने गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर किया सब्सिडी, आपके खाते में आया या नहीं ऐसे करें चेक

Terrible collision between auto and trailer मिली जानकारी के अनुसार घटना शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के रुंगटा-पकरिया के बीच NH 43 की है। ऑटो में 6 लोग सवार होकर ओपीएम की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे मेंदो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Read More : Anant-Radhika Sangeet Ceremony: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी पर बॉलीवुड सितारों ने बांधा समा, मुकेश अंबानी ने सजाई सितारों की महफिल 

घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, ट्रेलर में गिट्टी लोड है। घटना के बाद एनएच-43 में कुछ देर के लिए जाम लग गया था। पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया है।

 
Flowers