जबलपुर: जिले में डेढ़ हजार से ज्यादा ऐसे किसान मिले हैं, जो टैक्सदाता हैं। बड़ी बात ये है कि अपात्र होने के बावजूद ये किसान हितग्राही बनकर सरकार से किसान सम्मान निधि ले रहे थे। इंकम टैक्स विभाग और भू-अभिलेख शाखा की छानबीन में मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद इन किसानों को नोटिस जारी किया गया है। रकम वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Read More: सभी दुर्गा पूजा समितियों को 50,000 रुपये देने का फैसला, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला
बताया जाता है कि भू-अभिलेख शाखा के पास किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों के सत्यापन की लिस्ट भेजी गई थी। जब किसान सम्मान निधि में शामिल किसानों का सत्यापन हुआ। तो लिस्ट में कई ऐसे किसान मिले, जो सरकार को अपनी आय के बदले इंकम टैक्स जमा कर रहे हैं। दूसरी ओर सरकार से हर 4 महीने में मिलने वाली 2 हजार किसान सम्मान निधि भी ले रहे थे।
All Schools Closed : न बाढ़..न ठंड का कहर, फिर…
4 hours agoGang Rape with Girl : जंगल में लड़की को बनाया…
9 hours ago