Tantric wanted to earn money by offering human sacrifice

नरबलि देकर पैसा कमाना चाहता था तांत्रिक, दीपावली की रात तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

नरबलि देकर पैसा कमाना चाहता था तांत्रिक, दीपावली की रात तीन लोगों को उतारा मौत के घाट.Tantric wanted to earn money by offering human sacrifice

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: November 9, 2021 11:05 pm IST

होशंगाबादः मध्यप्रदेश के होशंगाबाद sp ने सिवनीमालवा की दुर्गा कॉलोनी में हुए हत्याकांड का खुलासा किया है। बता दें दीपावली की रात एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड को एक तांत्रिक और उसके साथी ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह इंद्रजाल नामक किताब को पढ़ता था और उसी किताब से प्रेरित होकर उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है।

read more : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 337 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश 

आपको बता दें हत्याकांड के पीछे बलि देकर अतरिक्त शक्तियां हासिल करने और पैसा कमाने जैसी बातें सामने आई हैं। जांच के दौरान मृतको के परिवार के अन्य सदस्यों यानी मृतक की मां और 8 साल के छोटे बेटे दिव्याशं से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक योगेश के घर में पिछले दो महीने से विचित्र ढंग से चोरियां हो रही थीं जिसका पता करने वह तांत्रिक क्रिया करा रहा था।

read more : कुछ दिनों बाद सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानिए कब लगेगा Lunar Eclipse और कहां दिखेगा भारत में

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया है कि 3 तारीख की रात को 12 बजे अमावस्या की पूजा की गई और फिर खाने में बेहोशी की दवा डालकर योगेश और उसके परिवार को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया।