ग्वालियर। Lumpy virus: कोरोना, डेंगू, स्वाइन फ्लू के बाद अब लंपी वायरस अपना कहर बरसा रही है। राजस्थान के बाद अब चंबल के जिलों में भी लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है। बता दे कि लंपी वायरस के अब तक कुल 268 केस सामने आ चुके हैं। लगातार आंकड़ों में वृद्धि होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बड़ गई है।
सिंधिया समर्थक भाजयुमो नेता का वीडियो वायरल, इस मामले में दर्ज हुआ FIR
Lumpy virus: दरअसल, ग्वालियर शहर में भी लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है। ग्वालियर चंबल अंचल में 6 गायों में लंपी वायरल के लक्षण दिखी दिए है। लंपी वायरस के अब तक कुल 268 केस सामने आ चुके हैं। वहीं शहर में दो गायों में लंपी वायरस जैसे लक्षण देखने को मिले हैं। बता दे कि मुरार और महलगांव इलाके की दो गाय में लंपी वायरस जैसे लक्षण दिखाई दिए है।
स्कूल बस में मासूम से दुष्कर्म का मामला, फोरेंसिक जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा
Lumpy virus: बता दे कि पशु चिकित्सकों की टीम गायों को निगरानी में लेकर इलाज कर रही है। अंचल में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है। संभाग के लिए एक हजार वैक्सीन मिले हैं, वहीं प्रशासन ने पांच हजार डोज की मांग भी की है।
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
2 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
10 hours ago