भोपाल, 16 नवंबर (भाषा) दाऊदी बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक नेता सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन मध्यप्रदेश की पांच दिवसीय यात्रा पर शनिवार को मुंबई से भोपाल पहुंचे।
यहां गांधीनगर के मुबारकपुर क्षेत्र में एमबीएस एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के मैदान में एक कार्यक्रम में बोहरा समुदाय के सैकड़ों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
समुदाय के शहर मीडिया प्रभारी इब्राहिम अली दाउदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें अल-दाई अल-मुतलक सैफुद्दीन ने भोपाल के लोगों के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की तथा लोगों से सन्मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इसके बाद वह निकटवर्ती सीहोर जिले के आष्टा कस्बे के लिए रवाना हो गए। अपनी मध्यप्रदेश यात्रा के दौरान सैफुद्दीन सीहोर शहर और इछावर कस्बे का भी दौरा करेंगे। वहां से वह हरदा, इटारसी और नर्मदापुरम (पूर्व में होशंगाबाद) जिलों की यात्रा करेंगे।
दाऊदी ने बताया कि विभिन्न स्थानों के अपने दौरे के दौरान सैफुद्दीन धर्मोपदेश देंगे, अपने समुदाय के सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।
वर्ष 2017 के बाद से सैफुद्दीन की यह दूसरी भोपाल यात्रा है।
दाउदी ने बताया कि 2014 में अपने समुदाय का नेतृत्व संभालने के बाद वह पहली बार आष्टा, सीहोर, इटारसी और नर्मदापुरम का दौरा कर रहे हैं।
भाषा
राजकुमार वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Khargone News : नर्मदा नदी के पुल से युवक ने…
2 hours ago