Supriya Shrinet targeted BJP : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी 88 उम्मीदवारों वाली दूसरी सूची गुरुवार को देर रात में जारी कर दी है। तो वहीं पहली सूची में कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों को जगह दी थी। इस सूची में कई नाम ऐसे भी हैं जो दल बदल कर कांग्रेस में शामिल हुए तो वहीं कई नेताओं के टिकट पर छुरी भी चलाई गई। प्रत्याशियों को टिकट मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी। इसके अगले दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत की पत्रकार वार्ता आयोजित हुई।
Supriya Shrinet targeted BJP : सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज एमपी में 4 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च है और 20 हजार करोड़ से ज्यादा को सरकार ब्याज देती है। एक व्यक्ति को नौकरी देने के लिए शिवराज सरकार ने 80 लाख रूपए लिए है। सरकारी भर्ती नहीं किए जा रहे है। पदों को रिक्त रखा जा रहा है। 18 साल में जुबानी खर्च बढ़ा लेकिन इन 18 सालों में एक भी कोई बड़ा उद्योग नहीं आया है। एक कौड़ी प्रदेश में नहीं लगी। प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी शिक्षित युवाओं में हैं। प्रदेश में युवाओं के बेरोजगार का दर करीब 12 प्रतिशत है। औसत आय कम हैं। महंगाई की ऐसी मार है जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है।
Live : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत जी की पत्रकार वार्ता। @SupriyaShrinate https://t.co/3Al5fRYDuA
— MP Congress (@INCMP) October 20, 2023
चुनाव वाले सवाल पर कहा कि सुप्रिया ने कहा कि चुनाव जीतना और पूर्ण बहुमत से जीतना हमारा पहला लक्ष्य है। महिलाओं के टिकट वितरण को लेकर कहा कि मुझे इस बार लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने पिछली बार से ज्यादा इस बार महिलाओं को टिकट दिया गया। महिलाएं विधानसभा में जाकर पार्टी का दायित्व निभाएंगी। सीएम की विदाई पर कहा कि, सीएम को लेकर कहा कि प्रदेश के सीएम को हमारी संवेदनाएं, वह पहली ही बोल चुके हैं कि जब मैं चला जाउंगा तो बहुत याद आउंगा। अब शिवराज सिंह जाने वाले हैं। जब विदाई का समय आता है कि तो कई प्रकार की बातें सामने आती हैं।