Supriya Shrinate Exclusive interview : Supriya Shrinate Statement on Bajrang dal Ban

बजरंग दल बैन का वादा मध्यप्रदेश में भारी पड़ सकता है? जानें कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा इस सवाल पर..

बजरंग दल बैन का वादा मध्यप्रदेश में भारी पड़ सकता है? Supriya Shrinate Exclusive interview : Supriya Shrinate Statement on Bajrang dal Ban

Edited By :   Modified Date:  May 23, 2023 / 05:39 PM IST, Published Date : May 23, 2023/5:39 pm IST

रायपुरः Supriya Shrinate Exclusive interview  मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। यहीं वजह है अब प्रदेश भाजपा-कांग्रेस के साथ साथ अन्य राजनीतिक दल यहां एक्टिव हो गई है। इसी बीच आज कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रचार प्रभारी पवन खेड़ा, सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। बैठक में शामिल होने से पहले सुप्रिया श्रीनेत ने IBC24 को साक्षात्कार दिया। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश से संबंधित कई मुद्दों पर बात की।

Read More : Raisen news: इस स्कूल में एक साथ फेल हुए कक्षा पांचवी के सभी छात्र, स्कूल की लापरवाही ने बिगाड़ा बच्चों का भविष्य

Supriya Shrinate Exclusive interview  बजरंग दल बैन का वादा मध्यप्रदेश में भारी पड़ सकता है? इस सवाल के जवाब में सुप्रिया ने कहा कि हर प्रदेश की स्थिति अलग-अलग होती है। हिंदू धर्म में हिंसा की लेस मात्र भी जगह नहीं है और हिंदू धर्म को मानने वाले, जो सौहाद्र के लिए जाने जाते हैं, अगर आप उनके समकक्ष गुंडों का खड़ा करिएगा तो जनता जवाब देगी। क्योंकि जनता को ये बिल्कुल पसंद नहीं आता कि उनके समकक्ष गुंडों को खड़ा करें। मेरा मानना है कि उन मुद्दों पर होना चाहिए, जो जनता से सीधे जुड़े हो। बरगलाने के लिए इधर-उधर की बातें करना भाजपा के लिए हानिकारक है।

Read More : क्या मध्यप्रदेश में भी लागू होगा कर्नाटक का फॉर्मूला? IBC24 के Exclusive Interview में सुप्रिया श्रीनेत ने कह दी ये बड़ी बात 

भाजपा कहती है कि कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन लगा कर दिखाइए?

हम चुनौती स्वीकार करेंगे जब वे हमें रोजगार के अवसर देंगे। हम चुनौती स्वीकार करेंगे जब वे राजस्थान की तरह मध्यप्रदेश में महंगाई राहत कैंप लगाएंगे। हम चुनौती तब स्वीकार करेंगे जब सरकार धान और गेंहूं की पूरी खरीदी सरकार करेगी। भाजपा ने जबानी जमा खर्च बहूत कर लिया और मध्यप्रदेश उससे उब चुका है।