भोपाल। MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है, तो दूसरी ओर टिकट नहीं मिलने से नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही नेता अब पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। इसी बीच सागर में बीजेपी को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है।
Vidhansabha Chunav 2023 दरअसल, टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेता सुधीर यादव ने आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। इसके अलावा मुकेश जैन ने भी बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है।
आपको बता दें कि सुधीर यादव बंडा से टिकट के लिए दावेदारी की थी। लेकिनी बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया है। जिससे नाराज होकर सुधीर यादव ने बीजेपी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।