धार।Leopard Cubs: जिले के तिरला के नजदीक ग्राम सूरजपुरा मियापुरा की पहाड़ियों के ऊपर बकरी चराने गए चरवाहे अचानक चौक गए, जब पत्थरों के ढेर के बीच उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी, जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो वहां तीन नन्हे तेंदुए के शावक दिखाई दिए।
पहले तो चरवाहे उन्हें जंगली बिल्ली का बच्चा समझते रहे लेकिन जब नजदीक गए तो शावकों के गुर्राने की आवाज और उनका रंग रूप देखकर उन्हें मालूम हुआ कि तेंदुए के शावक हैं। चरवाहों ने तत्काल पहाड़ी पर स्थित माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे ग्रामीणों को भी बुलाया।
गिरगिट की तरह रंग बदलती है सतरंगी पंखों वाली ये चिड़िया, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की हो रही बौछार
Leopard Cubs: तेंदुए के शावको को देखकर चरवाहों और ग्रामीणों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। यह पूरी घटना तिरला के सूरजपुरा मियां पुरा पहाड़ों पर शनिवार शाम की बताई जा रही है। शाम होते-होते ग्रामीण वापस लौट आये, जब इस बात की सूचना वन विभाग को लगी, तो वन विभाग मादा तेंदुए और उसके तीन शावकों को तलाश करने में जुटा हुआ है।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
16 hours ago